गर्मियां आने से पहले घर की छत पर लगा लें इतने सोलर पैनल, 24 घंटे फ्री में चलाएं AC, फ्रिज, कूलर

 


गर्मियां शुरू होते ही आपके घर में बिजली की जरूरतें बढ़ जाएगी। ऐसे में आपकी जेब पर बिजली बिल का झटका लगेगा। हालांकि, आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं।

होली के बाद से ही गर्मियां शुरू हो जाएंगी और घरों में एसी, फ्रिज, कूलर, पंखे आदि ज्यादा बिजली खाने लगेंगे।

ऐसे में अगर आप गर्मियां शुरू होने से पहले घर की छत पर सोलर पैनल लगा लेते हैं तो एसी समेत पूरे घर का लोड फ्री में चला सकते हैं।

हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको कितने किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत होगी

आप अपने बिजली बिल का 6 माह का औसत निकाल लें। मान लीजिए कि आपका मासिक बिजली बिल 3000 रुपए आता है तो आपको 3 किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत होगी।
उसी प्रकार प्रति हजार रुपए प्रति किलोवाट का सोलर कम या ज्यादा लगेगा।



*फ्री में कैसे मिलेगी बिजली?*

यह सोलर पैनल दिन भर में इतनी बिजली बनाएगा कि आपके दिन और रात में खपत होने वाले बिजली की पूर्ति कर देगा । दिन में बनी अधिक बिजली विद्युत विभाग के ग्रिड में चली जाएगी। जिसे आप रात में वापस प्राप्त कर सकेंगे।
इससे आपका बिजली का बिल पूरी तरह से फ्री हो जाएगा।

*1लाख आठ हजार की बड़ी छूट*

यदि आप योजना समाप्त होने के पहले पंजीयन करा लेते हैं तो आपको सरकार से 1लाख आठ हजार की बड़ी छूट 1 माह के अंदर ही मिल जाएगी।

*कुल खर्च कितना आएगा?*

वर्तमान में आप बिना कुछ खर्च किए ही अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं। जो बिजली बिल वर्तमान में पटाते हैं, सिर्फ वही आपको बैंक को कुछ समय तक देना होगा। और बैंक के माध्यम से आप मुफ्त में सोलर लगवा के फ्री बिजली प्राप्त कर सकते हैं
साथ ही छूट भी वापस नहीं करना है।



जांजगीर चांपा जिले के विद्युत विभाग से पंजीकृत सोलर सेवा  प्रदाता कान्हा सोलर , जो कि मां मार्केट में स्थित है, उनसे 9826536895 पर सम्पर्क कर निःशुल्क सोलर और सब्सिडी छूट पा सकते हैं।


*दस्तावेज*
इस हेतु मात्र आपको आधार, बिजली बिल, बैंक खाता और पेन कार्ड की जरूरत होगी। अवसर का लाभ लेवें।




Comments

Popular posts from this blog

"स्वच्छता कार्य योजना "

कोविद जागरण रैली