Posts

फ़ाईन आर्ट एवं ड्रामा पर कार्यशाला

Image
राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ में 17 दिसंबर को कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कमला नेहरू शिक्षा महाविद्यालय कोरबा के विभागाध्यक्ष डॉ अब्दुल सत्तार जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कमला नेहरू शिक्षा महाविद्यालय के फाइन एंड आर्ट्स के सहायक प्राध्यापक श्री विवेक अग्रवाल जी एवं साथ ही के. पी. पटेल शिक्षा महाविद्यालय चिरमिरी की सहायक प्राध्यापिका सुश्री सिंपल रजक जी उपस्थित रहे, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अब्दुल सत्तार जी ने कहा कि कार्यशाला की कार्यशाला बी.एड. प्रशिक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री विवेक अग्रवाल फाइन एंड आर्ट के तहत कला की समसामयिक सिद्धांत के अंतर्गत चित्रकला,नृत्य, संगीत, शिल्प कला एवं साहित्य के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया | साथ ही विशिष्ट अतिथि सुश्री सिंपल रजक में अभिनय के विषय में जानकारी प्रदान किए कि प्रशिक्षर्थियों के लिए अभिनय महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है शिक्षण के दौरान | साथ ही महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद अग्रवाल एवं श्रीमती अन्नपूर्णा अग्रवाल उपस्थित रहे

कोविद जागरण रैली

Image
 "कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता रैली का आयोजन" पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, नवागढ़ जिला जांजगीर- चांम्पा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको द्वारा दिनांक 17/12/2021 को " सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन ,हर घर दस्तक "अभियान के तहत कोविड- 19 टीकाकरण के  प्रचार-प्रसार हेतु टीकाकरण जागरुकता रैली, पोस्टर प्रतियोगिता का  आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार बंसल की उपस्थिति में हुई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजेश शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए इस महामारी का सामना करें साथ ही टीकाकरण आवश्यक है। महाविद्यालय के संचालक श्री विनोद कुमार बंसल ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए कोविड-19 महामारी के बचाव हेतु टीकाकरण की अनिवार्यता एवं सुनिश्चितता पर बल दिया गया। अन्य सावधानियाँ जैसे सेनेटाईजेशन, दो-गज की दूरी, मॉस्क पहनना आदि अपनाने के लिए लोगाें को आहृवान किया गया।  प्रो. के. के. जायसवाल ( कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो.) के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वार

"स्वच्छता कार्य योजना "

Image
   "स्वच्छता कार्य योजना " पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज ने इस पुनीत कार्य की ओर योगदान देने के लिए इस पहल में पूरी ताकत झोंक दी है , हमारा कॉलेज स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों में बहुत सक्रिय है , स्वच्छता गतिविधियों के कार्यान्वयन के लिए वरिष्ठतम संकायों को समन्वयक के रूप में नियुक्त किया   गया है। जवाहरलाल नेहरू   महाविद्यालय ने ' स्वच्छता ' के लिए पूरे परिसर को प्रतिबद्ध किया है   परिसर के अंदर के साथ - साथ सामुदायिक स्तर पर कुछ पहलें , जिनमें अपनाई गई पहल भी शामिल है हर साल एनएसएस इकाई द्वारा गांव।   की गति में तेजी लाने के उद्देश्य से कॉलेज के प्रयास है कि   स्वच्छता मिशन को साकार करना , पौधरोपण अभियान शामिल करना , हर मुद्दे के बारे में जागरूकता पैदा करना   समय - समय पर परिसर में नीले और हरे रंग के कूड़ेदानों की स्थापना , परिसर की सफाई और एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा परिवेश , COVID-19 के दौरान स्वच्छता कार्यक्रम , और   स्वच्छता पखवाड़ा में भाग