गर्मियां आने से पहले घर की छत पर लगा लें इतने सोलर पैनल, 24 घंटे फ्री में चलाएं AC, फ्रिज, कूलर
गर्मियां शुरू होते ही आपके घर में बिजली की जरूरतें बढ़ जाएगी। ऐसे में आपकी जेब पर बिजली बिल का झटका लगेगा। हालांकि, आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर इससे छुटकारा पा सकते हैं। होली के बाद से ही गर्मियां शुरू हो जाएंगी और घरों में एसी, फ्रिज, कूलर, पंखे आदि ज्यादा बिजली खाने लगेंगे। ऐसे में अगर आप गर्मियां शुरू होने से पहले घर की छत पर सोलर पैनल लगा लेते हैं तो एसी समेत पूरे घर का लोड फ्री में चला सकते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको कितने किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत होगी आप अपने बिजली बिल का 6 माह का औसत निकाल लें। मान लीजिए कि आपका मासिक बिजली बिल 3000 रुपए आता है तो आपको 3 किलोवाट के सोलर पैनल की जरूरत होगी। उसी प्रकार प्रति हजार रुपए प्रति किलोवाट का सोलर कम या ज्यादा लगेगा। * फ्री में कैसे मिलेगी बिजली? * यह सोलर पैनल दिन भर में इतनी बिजली बनाएगा कि आपके दिन और रात में खपत होने वाले बिजली की पूर्ति कर देगा । दिन में बनी अधिक बिजली विद्युत विभाग के ग्रिड में चली जाएगी। जिसे आप रात में वापस प्राप्त कर सकेंगे। इससे आपका बिजली का बिल पूरी तरह से फ्री हो जाएगा।...