" स्वच्छता कार्य योजना" का शुभारंभ पंडित जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय एवं राधाकृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ के संयुक्त तत्वावधान में २० नवम्बर 2021 को स्वच्छता कार्य योजना पर अभिमुखीकरण कार्यक्रम किया गया । जिसकी शुरूआत महाविद्यालय के संचालक महोदय श्री विनोद कुमार अग्रवाल व उप प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार श्रीवास की उपस्थिति मे सभी अध्यापक व विद्यार्थियों के द्वारा स्वच्छता कार्य योजना में अपना संम्पूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए " शपथ " लेकर किया गया/ राधाकृष्ण शिक्षा समिति के उप प्राचार्य बबीता मधुकर के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के संचालक महोदय वी.के. अग्रवाल ने स्वच्छता का जीवन में महत्व को बताते हुए "अपना कचरा स्वयं उठाओ " का संदेश दिया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए छात्र - छात्राओ को प्रेरित किया । इस योजना के अंतर्गत महाविद्यालय मे जल प्रबंधन , अपशिष्ट प्रबंधन , हरियाली प्रबंधन एवं स्वच्छता का कार्य किया जाएगा । इस...
Posts
Showing posts from November, 2021